logo

सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा परिसर में किया पौधारोपण, कहा- कभी हरा भरा था राज्य

hs26.jpg

रांची   

सीएम हेमंत सोरेन ने आज विधानसभा परिसर में पौधारोपण किया। बता दें कि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा झारखण्ड विधानसभा परिसर में 75वां राज्यव्यापी वन महोत्सव आयोजित किया गया। मौके पर सीएम हेमंत ने कहा कि कभी ऐसा भी वक्त था जब इस राज्य में पौधारोपण की आवश्यकता नहीं होती थी। चारों तरफ जंगलों से भरा यह राज्य रहा है। लेकिन मौजूदा वक्त में विकास को बढ़ाने के लिए कई प्राकृतिक व्यवस्थाओं में व्यवधान आये हैं। उसी व्यवधान की भरपाई का यह प्रयास है। 


गौरतलब है कि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा झारखंड विधानसभा परिसर में आयोजित राज्यव्यापी वन महोत्सव में सीएम हेमंत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इस मौके पर उन्होंने मीडिया को भी कुछ देर के लिए संबोधित किया। सीएम ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षित रहना नितांत आवश्यक है, हम सबका कर्तव्य है।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो, मंत्री रामेश्वर उरांव, इरफान अंसारी  एवं  मिथिलेश कुमार ठाकुर सहित कई विधायकगण, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पीसीसीएफ  संजय श्रीवास्तव समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। 

Tags - Hemant sorenplantedJharkhand News